सासाराम, जुलाई 19 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर पंचायत की वार्ड नंबर एक स्थित एक मार्केट के मालिक और किरायेदार के बीच पैसे के लेन देन के विवाद में मारपीट हुई। मामले में मार्केट मालिक आफताब आलम ने पूर्व किरायेदार हरिहरगंज निवासी दाऊद अली के सगे-संबंधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले में दानिश, साजिद, चांद, सोनू, इमरान, रजाक, आजाद समेत सात लोगों को नामजद किया गया है। शिकायतकर्ता ने आवेदन में कहा है कि पूर्व में दाऊद अली ने 6800 रुपये मासिक किराये पर अगल-बगल की तीन दुकानें ली थी। इसके एवज में उसने मार्केट मालिक को नौ लाख रुपये एडवांस में दिये थे। छह वर्षों बाद किरायेदार ने दुकानें खाली कर दी। किराये की कुल राशि पांच लाख 44 हजार रुपये काट कर तीन लाख 56 हजार रुपये उन्हें लौटाना है। इसे लेका किरायेदार के सगे संबंधी मार्केट मालिक, उस...