नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- ड्रोन कंपनी द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में तेजी का तूफान देखने को मिल रहा है। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर पिछले कुछ दिन से रॉकेट सा उड़ रहे हैं। ड्रोन कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट उछलकर 53.62 रुपये पर बंद हुए हैं। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर कुछ दिन से दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन में 61 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस को पिछले दिनों उस समय बड़ा झटका लगा, जब मार्केट रेगुलेटर सेबी ने प्रमोटर्स और कंपनी को 2 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया। 7 ट्रेडिंग सेशन में 61% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयरद्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर 3 दिसंबर 2025 को BSE में 32.68 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए थे। ड्रोन कंपनी के शेयर 11 दि...