गोरखपुर, फरवरी 12 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता खोराबार टॉउनशिप एवं मेडिसिटी फेज-2 में गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित भूमि पर बने मकानों के मालिकाना हक से वंचित 63 परिवारों में आक्रोश एवं निराशा की लहर है। इन परिवारों ने अंतर्विभागीय विशेषज्ञ समिति के हालिया निर्णय के विरोध में जंगल सिकरी मंदिर परिसर में गुरुवार को रोष व्यक्त किया। प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी भी की। आरोप लगाया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावित परिवारों को मालिकाना हक देने का निर्देश दिया था, लेकिन अब बैनामे का आधार बना मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेना की जा रही है। दो साल से मालिकाना हक की लड़ाई लड़ रहे संघर्षरत परिवारों का बुधवार को गुस्सा फूटा। मंदिर परिसर में जुटी प्रभावित परि...