गोरखपुर, फरवरी 13 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता खोराबार टॉउनशिप एवं मेडिसिटी फेज-2 में गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित भूमि पर बने मकानों के मालिकाना हक की मांग के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र सौंपेंगे। जंगल सिकरी एवं खोराबार मकान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के साथ प्रतिनिधि मण्डल खोराबार में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर ज्ञापन देकर राहत देने की पुन: मांग करेगा। इन परिवारों ने अंतर्विभागीय विशेषज्ञ समिति के हालिया निर्णय के विरोध में जंगल सिकरी मंदिर परिसर में बुधवार को रोष व्यक्त किया था। आरोप लगाया कि जीडीए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावित ...