हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। आठ सूत्री मांगों को लेकर 33 दिन से धरना दे रहे बागजाल के ग्रामीणों ने 34 वें दिन अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में भूमि अधिकारी सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान सर्वसम्मति से मालिकाना हक मिलने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया। शनिवार को बुद्धपार्क में किसान नेता बहादुर सिंह जंगी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि, इस सरकार के राज में जनता के पास लड़ने के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं बचा है। जमीन पर मालिकाना अधिकार हासिल करने के लिए भूमिहीनों को बड़ी एकता और आंदोलन की जरूरत है। किसान नेता किशन बघरी व आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि अपने भूमि अधिकार को बुलंद करने के लिए सभी वन भूमि वासियों और खत्ता वासियों को एकजुट होना होग...