गोरखपुर, फरवरी 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी में फेज-2 में अर्जित भूमि पर निर्मित आवासों के विनियमितिकरण के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में गठित अंतरविभागीय विशेष समिति की दूसरी बैठक 10 फरवरी को आयोजित होगी। तीन माह बाद होने वाली दूसरी बैठक पर प्रभावितों की काफी लम्बे समय से निगाह है। इसके पूर्व खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी में फेज 2 में अर्जित भूमि पर निर्मित आवासों को विनियमितिकरण किए जाने के संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 18 अक्तूबर 2024 को बैठक हुई थी। बैठक में यह पाया गया कि योजना में निर्मित मकानों की अधिग्रहण से पूर्व के बैनामों की डिटेल और अधिग्रहण के बाद के बैमानों की डिटेल का विवरण तैयार किया जाए। यहीं नहीं, यह भी तय हुआ था कि अभियंत्रण द्वारा कास्टिंग...