हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- लालकुआं। मालिकाना हक प्रदान करने की मांग को लेकर क्षेत्र के भाजपाइयों ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा। सांसद भट्ट ने डीएम से वार्ता करते हुए अभिलंब शासनादेश जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। हल्द्वानी सर्किट हाउस में सांसद से मिले भाजपाइयों ने कहा कि लालकुआं नगर 1927 में डिफॉरेस्ट हुआ। 1975 में राजस्व गांव बना और 78 में नगर पंचायत बनी। आज तक लोगों को मालिकाना हक प्रदान नहीं किया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, दिशा के डायरेक्टर नंदन गोस्वामी, भाजपा नेता संजय अरोड़ा और हेमंत लोशाली शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...