गोरखपुर, जुलाई 1 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी परियोजना से प्रभावित सैकड़ों परिवार अब भी अपने मकानों का मालिकाना हक पाने को संघर्षरत हैं। रविवार देर शाम सैनिक नगर कॉलोनी में आयोजित बैठक में मकान बचाओ संघर्ष समिति ने आगामी बुधवार को कमिश्नर से वार्ता करने का निर्णय लिया है। सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मकान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद अधिकारी समस्या के समाधान में लापरवाही बरत रहे हैं। एनेक्सी भवन में मुलाकात के दौरान 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में 15 दिनों में मकानों का मालिकाना हक दिलाने का निर्देश अधिकारियों को मिला था, लेकिन करीब दो साल बाद भी समा...