देवरिया, जनवरी 6 -- बरहज, हिंस। नगर स्थित एक कान्वेंट स्कूल के मालिकाना हक को लेकर विवाद गहरा गया है। हक को लेकर दो पक्ष सोमवार को सामने आ गए। इसकी सूचना पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी, सीओ राजेश चतुर्वेदी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षो के भू अभिलेख देखने के बाद एसडीएम ने उन्हें सुनवाई के लिए मंगलवार को अपने कार्यालय बुलाया है। एसडीएम ने बताया कि दोनों पक्षों को तहसील बुलाया गया चसी। उनकी बात सुनने और अभिलेख के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...