पीलीभीत, जनवरी 16 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र अंतर्गत टाइगर रिजर्व की माला कॉलोनी के जंगल से सटे इलाकों में जंगली हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीण किसानों में भारी दहशत बनी हुई है। गुरुवार रात जंगल से निकलकर पहुंचे जंगली हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को रौंद डाला। इस दौरान माला स्टेशन के निकट जंगल से सटे हुए रहने वाले जगदीश मिस्त्री की खेत की बाउंड्री व पिलर को नुकसान पहुंचाया, वहीं सनातन मंडल की बाउंड्री व छप्पर भी हाथियों ने तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही देर रात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि घना कोहरा होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि जंगली हाथी किस दिशा में चले गए हैं। फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और लगातार निगरानी की जा रही है। वन विभाग की टीमें मौके पर गश्त कर रही हैं, जबकि...