लखनऊ, अक्टूबर 11 -- महाकुंभ में माला बेचकर वायरल हुईं मोनालिसा अब जल्दी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। शुक्रवार को वह शहर की मेहमान बनीं। उनके साथ फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा, अभिनेता राज कुमार राव के भाई अमित राव और अभिषेक त्रिपाठी भी मौजूद रहे। मोनालिसा और अमित राव द डायरी ऑफ मणिपुर से अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं। मोनालिसा ने कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि माला बेचने वाली बंजारा समाज की एक लड़की को इतनी शोहरत मिली है। महाकुंभ तक मैं माला बेचकर गुजारा करती थी, आज हवाई जहाज में बैठने को मिल रहा है। जीवन में कभी नहीं सोचा था कि हवाई जहाज में सफर कर सकूंगी। अब मानती हूं कि सपने सच होते हैं। मोनालिसा ने फिल्म के विषय में बताया कि यह एक ऐसी लव स्टोरी है जिसमें देशभक्ति भी है और समाज के लिए एक संदेश भी कि कुछ भी हो जाए हमारा देश सबसे पहले होना च...