नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- Elon Musk अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को "एवरीथिंग ऐप" में बदलने में बिजी हैं। अगर आप एक्स से पैसा कमाने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी के टॉप एग्जीक्यूटिव में से एक ने बताया है कि यूजर्स वास्तव में एक्स से कैसे पैसे कमा सकते हैं। दरअसल, एक्स की प्रोडक्ट हेड निकिता बियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमीर बनने का एक सीधा और सिंपल सीक्रेट शेयर किया है। उन्होने कहा कि जल्दी अमीर बनाने के क्विक हैक्स को भूल जाइए और किसी ऐसी चीज के एक्सपर्ट बनिए जिसे आप दूसरों से बेहतर जानते हों।प्रोडक्ट हेड निकिता बियर ने बताया सीक्रेट इंडियाटूडे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "अगर आप एक्स पर अमीर बनना चाहते हैं, तो यह क्रिएटर रेवेन्यू या मीम कॉइन्स के जरिए ऐसा नहीं होगा।" इसके बजाय, बियर ने लोगों को सलाह दी कि "...