नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेनाएं सोमवार से उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में वार्षिक मालाबार नौसैनिक अभ्यास शुरू करेंगी। इसका उद्देश्य उनके बीच अंतरसंचालनीयता को और मजबूत करना है। नौ दिवसीय अभ्यास उत्तरी प्रशांत क्षेत्र के गुआम में हो रहा है। भारतीय नौसेना ने गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस सह्याद्रि को अभ्यास के लिए तैनात किया है। बता दें, भारत-अमेरिका देशों के नौसेनाएं तब अभ्यास कर रही हैं, जब टैरिफ शुल्क को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। नौसेना ने कहा, अभ्यास मालाबार में आईएनएस सह्याद्रि की भागीदारी भारत की स्थायी साझेदारी और क्षेत्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए समन्वय को मजबूत करने, अंतरसंचालनीयता को बढ़ाने और एक सामूहिक संकल्प प्रदर्शित करने की उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। बता दें, मालाबार ए...