गुमला, अक्टूबर 7 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो प्रखंड के मालादोन गांव में जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं। रविवार की रात किसान खिलेश्वर गोप, रुना मुंडा, नेरू खड़िया, बिरसा खड़िया,सुकरा खड़िया,भोला सिंह, माहा खड़िया, मनीष प्रधान,डेडो मुंडा और कीनू मुंडा के खेतों में लगी धान की फसल जंगली हाथियों के झुंड द्वारा रौंदकर और खाकर बुरी तरह बर्बाद कर दी । ग्रामीणों ने बताया कि जंगल से निकल कर लगभग पांच-छह हाथियों का झुंड उनके खेतों में रात भर सक्रिय रहा और फसल को नुकसान पहुंचाया। किसान खिलेश्वर गोप ने बताया कि उसने बहुत मेहनत से धान की खेती की थी। जो उनके परिवार के सालभर के अनाज का मुख्य साधन है। लगातार हो रही बारिश से पहले ही किसान परेशान हैं। अब जंगली हाथियों की इस हरकत से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।वन विभाग बसिया को घटना की सूचना ...