पटना, जून 21 -- मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज मंडी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। शुक्रवार की दोपहर हुई घटना में दो लोग जख्मी हो गए। मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें लाठी-डंडे लिए युवक मारपीट कर रहे हैं। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को थाने लाया गया है। दुकान की जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। उनसे कागजातों की मांग की गई है। जख्मी हुए लोगों का प्राथमिक उपचार कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...