अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मालवीय पुस्तकालय मार्केट में अवैध निर्माण करने वाले 29 दुकानदारों को आवास विकास परिषद ने नोटिस जारी किया है। सभी दुकानदारों को अवैध अतिक्रमण तोड़ने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। मालवीय पुस्तकालय के नजदीक ही वर्षों पूर्व मालवीय पुस्तकालय बाजार योजना लांच की गई थी। जिसमें करीब 50 दुकानें हैं। ऊपरी मंजिल पर परिषद व अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय हैं। मार्केट में बने बरामदे पर धीरे-धीरे स्थानीय दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण करते हुए निर्माण कर लिया। पूर्व में आवास विकास परिषद द्वारा इन सभी को नोटिस जारी किए गए लेकिन दुकानदारों ने अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा। अब उप्र आवास एवं विकास परिषद अधिनियम 1965 की धारा-83 के अर्न्तगत 29 दुकानदारों को अवैध निर्माण गिराने का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस क...