चंदौली, दिसम्बर 27 -- पड़ाव (चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली से वाराणसी को जोड़ने वाले गंगा पर बने राजघाट मालवीय पुल के ड्रेनेज स्पॉउट एक्सपेंशन ज्वाइंट का शुरू हुआ मरम्मत कार्य दूसरी बार शुक्रवार की शाम को बंद कर दिया गया। इसके बाद शनिवार की सुबह से पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया। पड़ाव के पास पुल पर जाने वाले मार्ग पर रखा सीमेंट का बैरियर जेसीबी से हटा दिया गया। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। पहले मरम्मत के लिए 20 दिसंबर से 13 जनवरी तक पुल बंद किया गया था लेकिन दो अगले ही दिन बाद ही जाम की समस्या और बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था को देखते हुए बंद कर दिया गया। इसके बाद 23 दिसंबर की रात को मरम्मत के लिए पुल पर फिर आवागमन बंद कर दिया गया लेकिन शुक्रवार की शाम काम को दूसरी बार रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बार उत्तर रेलने तकनीकी ...