वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव के कारण रेलवे भी सतर्कता बरत रहा है। मालवीय पुल पर अप और डाउन ट्रेनों की गति 10 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। पहले गाड़ियां 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थीं। पुल पर दो पेट्रोलमैन समेत पांच रेलकर्मियों की शिफ्टवाइज (आठ-आठ घंटे) ड्यूटी लगाई गई है, जो बढ़ते जलस्तर पर लगातार नजर रख रहे हैं। इसके अलावा यातायाता निरीक्षक (टीआई), स्टेशन मास्टर (एसएम), स्थायी पथ निरीक्षक (पीडब्ल्यूआई) और कार्य निरीक्षक (आईओडब्ल्यू) हर घंटे ब्रिज पर जाकर मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने रविवार को पुल का निरीक्षण किया। काशी के स्टेशन अधीक्षक तस्नीम अहमद ने बताया कि गंगा में बढ़ाव के मद्देनजर गाड़ी परिचालन के दौरान लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर (गा...