वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच स्थित राजघाट पुल (मालवीय ब्रिज) के जॉइंट एक्सपेंशन की मरम्मत बुधवार से शुरू हो गई। लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) ने दर्जनों श्रमिकों को लगाकर ड्रिल मशीन से पहले जॉइंट को तोड़ा। पड़ाव-सूजाबाद छोर की ओर से काम शुरू हुआ है। सावधानी के मद्देनजर पुल के दोनों तरफ बोर्ड लगाए गए हैं। लगभग 1200 मीटर लम्बा राजघाट पुल काफी पुराना है। यह रेल सह सड़क पुल है। इसमें 78 जॉइंट एक्सपेंशन हैं। मानक के हिसाब से 20 से 25 वर्ष में पुल के एक्सपेंशन जॉइंट का मेंटेनेंस होना चाहिए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पुल का एक्सपेंशन जॉइंट इसका महत्वपूर्ण भाग होता है। यह तापमान बढ़ने या घटने पर पुल को स्थिर (स्टेबल) रखता है। इस पुल के जॉइंट की 'माइक्रो कंक्रीटिंग' वि...