मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के दीक्षांत समारोह में मालवीय पगड़ी पहनकर विद्यार्थी गोल्ड मेडल लेंगे। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने मंगलवार को समारोह की तैयारियों के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में समारोह की पूरी रूपरेखा तैयार की गई। तय किया गया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को बीआरएबीयू की वेबसाइट पर 31 जुलाई तक आवेदन करना होगा। समारोह में पीजी के 60 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा। इनमें सामान्य पीजी के साथ एमबीए, एमसीए, होम्योपैथ व अन्य कोर्स के टॉपर विद्यार्थी शामिल रहेंगे। पीएचडी छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता बिहार के राज्यपाल करेंगे और मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा होंगे। बैठक में तय किया गया कि प...