रुडकी, नवम्बर 10 -- जनपदीय ब्राह्मण सभा की ओर से श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइंस के सत्संग भवन में सोमवार को आयोजित बैठक में 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पंडित रामानंद शर्मा और संचालन महामंत्री संजय शर्मा एडवोकेट ने किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अबकी बार 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस बार युवा प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। संरक्षक पंडित सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती रुड़की नगर में भव्य रूप से आयोजित की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...