मिर्जापुर, दिसम्बर 26 -- मिर्जापुर,संवाददाता। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 164 वीं जयंती बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मालवीय जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सात हजार दीपों का मला सजाकर परिसर को आलोकित किया गया। इससे पहले सुबह परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो.बीएमएन कुमार,परिसर के अधिकारियों ने मालवीय उद्यान में मालवीय प्रतिमा के समक्ष देवाधि देव पूजन के साथ दिन का शुभारंभ किया। साथ ही मालवीय दीपावली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू आईआईटी के निदेशक प्रो.अमित पात्रा,अतिथि के रूप में बीएचयू आईआईटी के ही मुख्य आरक्षाधिकारी डॉ.संजय सिंह व आचार्य प्रभारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मालवीय दीपावली का शुभारंभ किया कराया। छात...