सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- गुरुवार को जिला एवं महानगर कांग्रेस के तत्वावधान में समस्त कांग्रेसजनों द्वारा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती, प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य की पुण्यतिथि तथा महाराजा बिजली पासी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सभी महानुभावों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमरान कुरैशी, महानगर उपाध्यक्षगण अमरदीप जैन, हरिओम मिश्रा, योगी बीरसैन, महानगर महासचिव मयंक शर्मा, विपिन कांत, एडवोकेट दर्पण त्यागी, शाकिर अली सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...