मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सेवा संस्थान के त्वधान में गुरुवार को भगवानपुर भवानी नगर में महामना की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मालवीय जी का जीवन समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने महामना के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डॉ. माणिक लाल पांडेय एवं संचालन उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा ने किया। पांडेय ने मालवीय जी को युग पुरुष बताया। उसके बाद अध्यक्ष और महामंत्री ने संस्था का 40 वर्षों के सेवा काल का वर्णन किया। उपाध्यक्ष ने मालवीय जी का शहर में प्रतिमा स्थापित करने पर जोर दिया। मौके पर महामंत्री प्रमोद कुमार शुक्ला, वंदना विजय लक्ष्मी, प्रो. विकास नारायण, राधेश्याम द्विवेदी, नीरज प्रकाश, राजन झा, बबन मिश्रा, ज...