कोटद्वार, जुलाई 14 -- स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने मालवीय उद्यान में नगर निगम के वाहनों को खड़ा करने पर रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी की ओर से नगर आयुक्त पीएल शाह को सोमवार को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि लोगों के बैठने के लिए शहर के मध्य में मालवीय उद्यान बनाया गया है, लेकिन वर्तमान में नगर निगम द्वारा अपने वाहनों को उद्यान में खड़ा कर पार्किंग स्थल बना दिया गया है, जिस कारण वहां पर लोगों को बैठने के साथ ही बच्चों को खेलने के लिए स्थान नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में उन्होंने नगर निगम से इस संबंध में अविलंब कार्रवाई करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...