धनबाद, अगस्त 19 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। आद्रा-गोमो रेल खंड के खानूडीह रेल फाटक में सोमवार की रात एक मालवाहक वाहन के टकराने से रेल फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रात 10 बजे के आसपास की है। इधर रेलवे फाटक टूटने पर रेलवे कर्मचारियों ने वाहन को रोकते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ रेलवे पुलिस को सूचना दी है। बताया जा रहा है कि केबिन मेन द्वारा रेलवे फाटक बंद किया जा रहा था, तभी बाघमारा की ओर से आ रही एक टाटा मैजिक वाहन फाटक से टकरा गई। जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। फाटक टूटने से उक्त मार्ग से वाहनों का आना जाना बाधित पड़ा है। समाचार लिखे जाने तक रेलवे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। बता दें कि उक्त फाटक के बंद होने के समय किसी प्रकार का सायरन नहीं बजने से अक्सर इस प्रकार की घटना होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...