गाज़ियाबाद, जून 18 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में मालवाहक वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। 15 जून की शाम को हुए हादसे में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। दिल्ली के घडौली एक्सटेंशन में रहने वाले विभीषण झा साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित फैक्टरी में कार्यरत थे। वह 15 जून की शाम को ड्यूटी से घर लौट रहे थे। कंट्री इन होटल के सामने लिंक रोड पर पीछे से आ रहे मालवाहक वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विभीषण के सिर में गहरी चोट आई, जिस कारण उनकी मौत हो गई। विभीषण की पत्नी रानी देवी ने थाना इंदिरापुरम में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...