नोएडा, अगस्त 11 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के चलते 12 अगस्त की रात 10 बजे से 13 अगस्त की दोपहर एक बजे तक दिल्ली में मालवाहक वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे में नोएडा से दिल्ली होकर अलग-अलग स्थानों को जाने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल के जरिए निकाला जाएगा। इसको लेकर नोएडा पुलिस ने योजना तैयार की है। यही व्यवस्था 14 अगस्त की रात से 14 अगस्त की दोपहर तक लागू रहेगी। डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि आज रात से मालवाहक वाहन दिल्ली नहीं जा सकेंगे। सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे वाहनों को बॉर्डर से पहले ही लौटाया जाएगा। अगर कोई वाहन बॉर्डर तक पहुंचता है तो उसे यू-टर्न कराकर वापस भेजा जाएगा। सड़क पर किसी भी तरह के हल्के, मध्यम और भारी मालवाहक वाहन को खड़े नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए चिल्...