मिर्जापुर, जुलाई 16 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l एआरटीओ एसपी सिंह ने बुधवार को सुबह अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान स्कूली बच्चों को ले जा रहे तीन मालवाहक वाहनों को पकड़ा और नियम विरुद्ध बच्चों को बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहे तीनों मालवाहक वाहनों को ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए सीज कर दिया। मालवाहक वाहनों पर बैठे स्कूली बच्चों को एआरटीओ ने अपने वाहन पर बैठाकर स्कूल तक छोड़ा। एआरटीओ की इस कार्रवाई से मालवाहक वाहनों से बच्चों को ढोने वाले चालकों में अफरातफरी मच गई। परिवहन विभाग के निर्देश के बाद भी स्कूल संचालक नियम विरुद्ध मालवाहक वाहनों से बच्चों को ढोने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में एआरटीओ एसपी सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर ड्रमंडगंज क्षेत्र में स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान तीन मालवाहक वाहन स...