मुंगेर, जनवरी 24 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल के समीप मालवाहक पिकअप वाहन व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे समाजसेवी अमित कुमार की तत्परता से इलाज के लिए आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार हवेली खडगपुर बाजार में माल उतार कर मुंगेर जा रहा तेज रफ्तार पिकअप माल वाहक वाहन की मधुबन दरियापुर गांव निवासी प्रकाश बिंद का पुत्र चूरू बिंद की बाइक से सीधी टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि पिकअप वाहन के चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों एवं समाजसेवी बड़ी दुर्गा मंदिर मार्ग निवासी अमित ...