चतरा, दिसम्बर 16 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सरैया-टोरी रेलवे लाइन में अशोका से प्रभावित कोइलरा गांव में कोयला मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से 12 वर्षीय सुनीता कुमारी की मौत हो गयी। यह घटना रविवार को 12 बजे दिन में तब हुई जब सुनीता बकरी चराने के लिये रेलवे लाइन को पार कर रही थी। बताया गया कि ट्रेन के पहिये से किशोरी का दोनों पैर पूरी तरह से कट गया था। जिसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार टंडवा थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत अंतर्गत कोइलरा गांव के बीरू गंझू के पुत्री सुनीता बकरी चराने जा रही थी। इसी दौरान कोयला डिस्पैच के लिए बने रेलवे लाइन पार कर ही रही थी कि ट्रेन की चपेट में आ गयी। पूर्व मुखिया बिजय चौबे ने बताया कि युवती का एक पैर पूरी तरह कट कर अलग हो गया था जबकि दूसरा पैर का अधिकां...