किशनगंज, अप्रैल 29 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। सोमवार की सुबह एनएच फोरलेन नवाब जागीर बंगामा के पास तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक और ट्रैक्टर के आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक वाहन चालक गंभीर तौर पर घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए बहादुरगंज से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार उक्त घटना सोमवार की अहले सुबह नवाब जागीर बंगामा के पास उस वक्त घटी जब गुजरात से आसाम जा रही मछली लदे ट्रक सामने से आ रही मक्के लदी टैक्टर से जाकर टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में गंभीर घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए सीएचसी बहादुरगंज से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। गंभीर घायल ट्रक चालक का नाम रहीम...