कटिहार, नवम्बर 28 -- मनिहारी। मनिहारी-साहेबगंज अंतरराज्यीय फेरी सेवा के मालवाहक जहाजों का परिचालन शुरू हो गया। मालवाहक जहाज के परिचालन शुरू होने से गिट्टी पत्थर के व्यवसाय में लगे ट्रक मालिक, चालक के साथ साथ गिट्टी पत्थर व्यवसायियों में खुशी का माहौल है। मालवाहक जहाज परिचालन होने से खास कर शादी- विवाह लग्न के मुहूर्त पर बारात आने जाने वाले लोगो ने राहत की सांस ली है। मालवाहक जहाज से छोटी बड़ी वाहन कम खर्च मे साहेबगंज आना जाना करेगी। स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि मनिहारी, कटिहार सहित पूरे कोसी सीमांचल तक कम कीमत में गिट्टी पत्थर उपलब्ध होगा। मनिहारी के ट्रक मालिक अशोक कुमार यादव, प्रमोद यादव, गणेश यादव, जोगेश यादव,गणेश गुप्ता,बाबा गुप्ता,संतोष कुमार,राजु चौरसिया आदि लोगों ने बताया कि पांच माह से ट्रक खड़ी थी। सभी ट्रक लोन कर्ज पर खरीदी ग...