नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-148 कट के समीप मालवाहक पिकअप वाहन के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी और भाग गया। हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दनकौर क्षेत्र के ठसराना गांव के रहने वाले संदीप भाटी ने मुकदमा दर्ज करवाया। संदीप भाटी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता विक्रम सिंह भाटी रविवार को किसी काम से बाइक पर सवार होकर दिल्ली गए थे। दिल्ली से वह रविवार की शाम वापस घर लौट रहे थे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-148 कट के समीप पिकअप गाड़ी के चालक ने विक्रम सिंह भाटी की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में विक्रम सिंह की घटनास्थल पर ही मौ...