चंदौली, नवम्बर 16 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। टांडाकला गंगा घाट पर बीते शनिवार की शाम ब्रेक फेल होने पर एक मालवाहक क्रूज निर्माणाधीन पीपा पुल से टकरा गया था। इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रहा मालवाहक क्रूज पुल से टकराने के बाद आसपास के रहने वालों में तेज आवाज होने पर हड़कंप मच गया। हालांकि किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन परेशानी बढ़ गई। वही रविवार को क्षतिग्रस्त हुए क्रूज को टोचन कर दूसरे क्रूज के सहारे मरम्मत के लिए कोलकाता भेज दिया गया। इस दौरान पीपा मरम्मत कार्य में विभागीय कर्मचारी जुटे रहे। टांडाकला गांव के सामने कैथी मार्कण्डेय महादेव तक गंगा घाट पर बीते एक नवंबर से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की ओर से पीपा पुल जोड़ने का काम कर रहे है। पुल का निर्माण लगभग पूरा होने के अंतिम चरण ...