भदोही, नवम्बर 10 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोईरौना के धनतुलसी मार्ग पर मालवाहक बोलेरो की टक्कर से बाइक पर जा रहे नितिन दुबे (20) की मौत हो गई जबकि अंबुज दुबे (19) गंभीर रूप से घायल हो गया। कोइरौना के शेरपुर गांव निवासी नितिन दुबे पुत्र श्याम देव दुबे तथा अंबुज दुबे पुत्र नीरज दुबे बाइक से किसी कार्य से गए हुए थे। वहां से लौटते वक्त वह दोनों भमौरी गांव के सामने धनतुलसी मार्ग पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित मालवाहक बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। इससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने नितिन दुबे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अंबुज को प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया। ...