मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चर्चित एक रेस्तरां संचालक के मालवाहक ऑटो में ट्रक सटने पर जमकर हंगामा हुआ। मामला सोमवार की देर रात सदर थाना के गोबरसही चौक के पास की है। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के साथ भी नोकझोंक हुई। हालांकि, मामले को नियंत्रित करने के लिए अन्य पुलिस बल बुलाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के दो लोगों को पकड़ कर थाने ले जाया गया। दोनों से थाने पर देर रात तक पूछताछ की जा रही थी। पुलिस ने ट्रैक्टर लदा ट्रक और मालवाहक ऑटो जब्त किया गया है। सदर थाने के अपर थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के चालकों को थाने पर बैठाया गया है। मामले में आवेदन देने के लिए कहा गया है। उसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...