मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अहियापुर बाजार समिति के गेट के पास शुक्रवार शाम एक मालवाहक ऑटो सड़क पर पलट गया। घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान चालक उसी में फंस गया। उस पर लोड लाखों के सामान को क्षति पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद ऑटो चालक को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही ऑटो को सीधा किया गया। स्थानीय शहंशा उर्फ डॉलर ने बताया कि गुरुवार को हुई बारिश में सड़क पर बने में जलजमाव हो गया था। पहिया गड्ढे में पड़ने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के बाद यहां हमेशा जलजमाव हो जाता है। पूर्व में भी यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...