मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुशहरी, हिसं। मुजफ्फरपुर-पूसा पथ स्थित नरौली चौक के आगे कोईली टोला के पास बीते शनिवार की देर रात मालवाहक ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार थाना क्षेत्र के सुतीहारा निवासी लखेंद्र महतो के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (32) की मौत हो गई। वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करता था। देर रात ड्यूटी से घर लौट रहा था। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में धर्मेंद्र को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानेदार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। ऑटो को जब्त कर लिया गया है। इधर, रविवार शाम धर्मेंद्र का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पत्नी पूजा कुमारी और मां शव से लिपटकर रोने लगी। उसे एक चार साल का देवांश और दो साल का बेटा वेदांग है। दोनों बच्चे ...