महाराजगंज, सितम्बर 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर बीते 12 दिनों से मालवाहक वाहनों के जाम को देखते हुए शनिवार को आधी रात तक बॉर्डर खोले रखने का निर्णय लिया गया। इसके अनुसार रात 12 बजे तक मालवाहक नेपाल में प्रवेश करेंगे। सामान्य दिनों में सीमा पर रात 10 बजे तक ही वाहनों का आवागमन होता है। शनिवार की शाम भारतीय सीमा में मालवाहकों के जाम की समस्या को देखते हुए भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें शनिवार की रात 12 बजे तक सीमा खोलने पर सहमति बनी। सोनौली बॉर्डर से 12 किलोमीटर लंबे जाम में करीब 2000 ट्रक फंसे हैं। दिल्ली, कोलकाता, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, कानपुर सहित कई राज्यों की गाड़ियां जाम में फंसी हैं। बारिश के कारण नेपाल के बेलहिया कस्टम परिसर में जगह नहीं होने के कारण गाड़ियां रुक न...