देहरादून, दिसम्बर 12 -- मालरोड से पटरी हटाने व चिन्हीकरण के बाद विवाद बढ़ गया। पटरी वालों ने टीवीसी कमेटी की ओर से काटे व जोड़े गए नामों को लेकर सवाल उठाए हैं। इसे लेकर एसडीएम ने नगर पालिका सभागार में बैठक बुलाई जहां पटरी वालों ने विरोध किया। काफी समझाने के बाद एसडीएम ने बीस बीस लोगों को बुलाकर बैठक ली व उनकी बात को सुना। प्रशासन ने पटरी वालों का चिन्हीकरण किया व अब उन्हें विस्थापित किया जाना है, लेकिन चिन्हीकरण को लेकर पटरी वालों में आक्रोश है। उनका कहना है कि चिन्हीकरण में कई खामियां है, जिसे पहले उसे दूर किया जाए। जिन जरूरतमंदों के नाम काटे गये हैं उन्हें जोड़ा जाए। एसडीएम राहुल आनंद ने बैठक बुलाई जिसका पटरी वालों ने पालिका प्रांगण में विरोध किया व कोई भी बैठक में नहीं गये। उनका कहना है कि जो टीवीसी कमेटी के सदस्य हैं उन्हें हटाया जाए व ...