नैनीताल, नवम्बर 24 -- नैनीताल, संवाददाता। मालरोड पर अवैध रूप से कॉफी का स्टॉल लगाने को लेकर रविवार देर शाम दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक होटल कर्मचारी ने चाकू से हमला कर तीन युवकों को घायल कर दिया। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुस्तकालय के समीप मालरोड क्षेत्र में कॉफी स्टॉल लगाने को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट बढ़ने पर होटल कर्मचारी ने चाकू से सौरभ, अनिकेत और सूरज पर हमला कर दिया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल पंत ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव फैलाने के मामले में शौर्य कुमार, अनिकेत कुमार, सूरज, अक्षय, मनोज और आनंद का ...