नैनीताल, नवम्बर 21 -- नैनीताल। मालरोड पर बिना दस्तावेज टैक्सी खड़ी कर सवारियां भरने पर पुलिस ने दो वाहनों को सीज कर दिया। शुक्रवार को गश्त के दौरान तल्लीताल पुलिस मुनादी कर वाहनों को हटाने की चेतावनी दे रही थी, लेकिन दो चालकों ने वाहन नहीं हटाए। दस्तावेज मांगने पर दोनों चालक कागज नहीं दिखा सके। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि हल्द्वानी निवासी आदिल के वाहन और तल्लीताल निवासी नदीम के वाहन को सीज कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...