गुमला, अगस्त 11 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। सड़क निर्माण कार्य विकास की पहचान माना जाता है,लेकिन चैनपुर प्रखंड के मालम से कोल्हुकोना तक बन रही सड़क स्थानीय लोगों के लिए वरदान के बजाय मुसीबत बन गई है। प्रधानमंत्री जन मन सड़क योजना के तहत 4.6किमी लंबी इस सड़क का निर्माण लाल कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है,लेकिन संवेदक और विभागी अभियंताओं की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य की गति बेहद धीमी है।बरसात के मौसम में सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह कीचड़ भर जाने से पैदल चलना तक मुश्किल है। कतारीकोना,गुरदाकोना, पाकरटांड़, असुर टोली सहित कई गांव के लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं। जनजातीय परिवारों का कहना है कि खराब सड़क के कारण वे सरकार की कई योजनाओं से भी वंचित हो रहे हैं। ग्रामीण बीफे असुर,बंधन असुर, मनोज असुर ने बताया कि वर्षों से सड़क का इंतजा...