गुमला, नवम्बर 23 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री जन मन सड़क योजना के तहत मालम से कोल्हुकोना तक बन रही 4.6 किमी लंबी सड़क ग्रामीणों के लिए अब मुसीबत बनने लगी है। बरसात बीतने के बावजूद सड़क की बदहाली जस की तस बनी हुई है। निर्माण कार्य की धीमी गति और कथित लापरवाही के कारण कतारीकोना, कोल्हूकोना,तिलवारी पाठ, गाड़ाटोली सहित कई गांवों के लोग गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं।सड़क निर्माण का जिम्मा लाल कंस्ट्रक्शन को दिया गया है, लेकिन संवेदक तथा विभागीय अभियंताओं की उदासीनता से काम बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के दौरान सड़क की हालत इतनी खराब थी कि जगह-जगह कीचड़ भर गया था और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। बरसात के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने पुल निर्माण में मिट्टी युक्त बालू के इस्तेमाल और ख...