संभल, मई 26 -- असमोली थाना क्षेत्र के मालपुर उर्फ मल्लूपुरा गांव में शुक्रवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव निवासी हकीम शाहिद हुसैन के घर में घुसे अज्ञात चोरों ने तीन कमरों में रखीं तिजोरियों के लॉक तोड़कर 90 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और कीमती सामान मिलाकर करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था। परिवार के अनुसार, चोर रात को घर में दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार की आंख खुली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और तिजोरी खाली मिली। घटना की सूचना पर शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। हकीम शाहिद हुसैन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने कहा कि ...