बिजनौर, जून 27 -- नांगल सोती। पूंडरी कला- बरमपुर संपर्क मार्ग के बीच मालन नदी पर बना अस्थाई रपटा पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। प्रत्येक वर्षों की भांति इस बार भी पूंडरी कला के समीप प्रवाहित मालन नदी पर ग्रामीणों और किसानों के श्रमदान से बना अस्थाई पुल नदी में आए उफान के चलते पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। जिसके चलते ग्रामीण जान हथेली पर रखकर नदी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। पूंडरी कला- बरमपुर संपर्क मार्ग से पूंडरी खुर्द, बरकातपुर, सबलपुर बीतरा, ताहरपुर, मौअज्जपुर, पाड़ली, पाड़ला, आदि गांव जुड़े हैं। यह मार्ग किरतपुर जाने के लिए बाईपास के रूप में जाना जाता है। गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर बरकातपुर चीनी मिल की मदद से ह्यूम पाइप डालकर नदी पर अस्थाई रपटा बनाया था। लेकिन...