बिजनौर, नवम्बर 6 -- नजीबाबाद। नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र नजीबाबाद ने पूर्व में स्वीकृत मानचित्र को निस्त करने की कार्रवाई की है। दरअसल तथ्यों को छिपाकर मालन नदी के तट से 100 मीटर की सीमा के अन्तर्गत मानचित्र स्वीकृत कराये जाने के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। नजीबाबाद में मालन नदी तट से 100 मीटर की सीमा के अंतर्गत श्रीमती सरिता नारंग पत्नी विपिन नारंग निवासी मौ० मकबरा नजीबाबाद जिला बिजनौर, डायरेक्टर तागरा इन्टरप्राईजेज प्रा०लि० रजि० चौक बाजार नजीबाबाद, बिजनौर के द्वारा विकास स्थल अंश भाग खसरा संख्या 371 व 372 ग्राम अलीपुरा नजीबाबाद जनपद बिजनौर की 0.685 हे0 भूमि पर तथ्यों को छिपाकर मालन नदी के तट से 100 मीटर की सीमा के अन्तर्गत नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र, नजीबाबाद के कार्यालय से दिनांक 31.05.2012 को विन्यास मानचित्र संख्या 118 ...