बिजनौर, अगस्त 8 -- जिले में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती नजर आ रही है। मालन नदी ने अब मेरठ-पौड़ी हाईवे को अपनी चपेट में ले लिया है। गुरुवार सुबह नवलपुर गांव के सामने बैराज रोड पर स्थित हाईवे के हिस्से पर नदी का पानी इस कदर चढ़ आया कि सड़क ही जलमग्न हो गई। स्थिति बिगड़ने की आशंका में प्रशासन ने तत्काल इस मार्ग को बंद कर दिया, जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिससे बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्र बाढ़ के चपेट में हैं। गंगा में उफान के चलते जहां जलीलपुर क्षेत्र टापू बन गया है, वहीं मालन भी अपने रौद्र रूप में हैं। करीब 20 गांवों में कहर बरपाने के बाद मालन का पानी गुरुवार सुबह एनएच 34 बैराज रोड पर पहुंच गया। नवलपुर से कोहली फॉर्म तक करीब एक कि...