बिजनौर, अगस्त 8 -- मालन का तटबंध ठीक करने के लिए अधिकारी जुटे हैं लेकिन, अभी तक मालन का तटबंध ठीक नहीं हुआ है। लगातार पानी चल रहा है और गांवों के लोग परेशान है। अफसरों का दावा है कि जल्द ही तटबंध को ठीक कर दिया जाएगा। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण बाकरपुर और हमीरपुर के बीच मालन का तटबंध टूट गया था। इससे मालन का पानी दर्जनों से अधिक गांवों में पहुंच गया था। लोगों के घरों में पानी घुस गया था। खेत खलिहान जलमग्न हो गए थे। लगातार पानी चल रहा है और अभी पानी कम नहीं हुआ है। बुधवार को तहसीलदार आशीष सक्सेना और नायब तहसीलदार राजकुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और तटबंध को ठीक कराने का काम शुरू करा दिया था। तहसीलदार आशीष सक्सेना ने बताया कि तटबंध पानी के तेज बहाव से करीब 50 मीटर से अधिक टूट गया है। करीब 12 मीटर तटबंध ठीक कराया गया है। प्रय...